Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTrains will run from Haridwar railway station from today

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज से दौड़ेंगी ट्रेनें

23 मार्च से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा आज से टूटेगा। आज से शुरू होने वाले ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। हरिद्वार से देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 31 May 2020 04:24 PM
share Share
Follow Us on

23 मार्च से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा आज से टूटेगा। आज से शुरू होने वाले ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। हरिद्वार से देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन के लिए 527 लोगों ने जाने के लिए बुकिंग कराई है।

सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म पर ही रोकने की व्यवस्था की गई है। तीनों ट्रेनें यहीं आकर रुकेंगी। इसके बाद यात्रियों के बैठने पर अपने निर्धारित समय पर रवाना होंगी। सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के अलावा होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। बता दें कि हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन में नॉन एसी कोच के लिए 240 और एसी में 37 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। जबकि देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी में नॉन एसी में 215, एसी में 35 यात्री सफर करेंगे। कुल 527 यात्री हरिद्वार से ट्रेन में सवार होंगे। इसके अलावा देहरादून-काठगोदाम ट्रेन मंगलवार को पहुंचेगी। उधर, स्टेशन निदेशक अतुल शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें