Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTraffic Jam Issues on Jagjitpur-Jamalpur Road Due to Weekly Market

जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर पीठ लगने से लोगों को आवागमन हो रही परेशानियां

हरिद्वार में हर शनिवार को जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर लगने वाली पीठ के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई और जाम का सामना करना पड़ रहा है। पीठ का स्थान बदलने के बाद भी राजस्व वसूली के बावजूद ग्राहकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 21 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर पीठ लगने से लोगों को आवागमन हो रही परेशानियां

हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर हर शनिवार को लगने वाली पीठ से लोगों को आवागमन और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीठ के कारण अब गुरुकुल चौराहे से आगे जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर भी जाम लगने लगा है।। पहले पीठ बाजार जगजीतपुर में लगता था। जिला पंचायत की ओर से अब पीठ को जमालपुर कलां में लगाने की अनुमति दी गई है लेकिन अब जमालपुर कलां क्षेत्र का भी नगरीकरण हो गया है। पीठ बाजार से राजस्व की वसूली की जा रही है। इसके बावजूद भी लोगों की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर लगने वाले सब्जी और फल बाजार से शनिवार ​के दिन सैकड़ों की संख्या में ग्राहक खरीदारी करते हैं। लेकिन खरीदारी कर रहे ग्राहकों की गाड़ी व्यवस्थित खड़ी न होने से देर शाम तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें