युवकों को रील बनाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार,संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र में दिल्ली और गाज़ियाबाद से आए तीन युवकों को नशे की हालत में सड़क पर हुड़दंग मचाने और चलती कार पर चढ़कर सोशल मीड

हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल्ली और गाज़ियाबाद से आए तीन युवकों को नशे की हालत में सड़क पर हुड़दंग मचाकर चलती कार पर चढ़कर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने लगे। पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कनखल क्षेत्र के गुरुकुल कांगड़ी हाईवे पर तीन युवक अपनी कार से नशे की हालत में सड़क पर कार की छत पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे। सूचना मिलने पर कनखल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान धीरज पुत्र कृष्ण, निवासी गांव उस्मानपुर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली, शैलेन्द्र पुत्र रामपाल, निवासी डी 153, गली नंबर तीन, करावल नगर, दिल्ली और मोहित पुत्र नारायण सिंह, निवासी गणौली, थाना लोनी, जिला गाज़ियाबाद के रूप में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।