दो सगे भाइयों समेत तीन पर मोटरसाइकिल लूट का मुकदमा
हरिद्वार,संवाददाता। देनदारी के चलते सरेराह युवक की मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने के मामले में श्यामपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन ल
देनदारी के चलते सरेराह युवक की मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने के मामले में श्यामपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना पिछले माह 11 दिसंबर की बताई जा रही है। रानीपुर क्षेत्र के गांव दादूपुर सलेमपुर निवासी प्रवेज गौर ने थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने साझेदार हाजी सरफराज के साथ नजीबाबाद से वापस लौट रहा था। आरोप है कि चिड़ियापुर स्थित ढाबे के पास पहुंचते ही कर सवार मोनिस, उसके भाई नवाजिश और तबरिश निवासीगण गांव रथेड़ी नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी मोटरसाइकिल छीन ली गई, जिसे लेकर तीनों मुजफ्फरनगर चले गए। आरोप है कि उन्होंने उनके घर पहुंच कर भी इस संबंध में जानकारी ली, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल नहीं लौटाई गई। एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि प्रवेज से दूसरे पक्ष ने करीब ढाई लाख रुपए की रकम लेनी है। उसी के चलते ही वह उसकी मोटरसाइकिल छीन कर ले गए थे,जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।