बाइक चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, सोलह बाइकें बरामद
आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए करते थे बाइकों को चोरी ज्वालापुर, रानीपुर,
सट्टा लगाने के लिए बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 बाइकें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है, जिसे पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल गृह भेज दिया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए रुपये ना होने पर उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिसके बाद एक टीम का गठन किया था। रविवार की शाम को रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और दरोगा चरण सिंह अपनी टीम के साथ लाल पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार 4 लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। जिसका पीछा कर पुलिस ने वकुल पुत्र राकेश निवासी भगवानपुर, अमन पुत्र पप्पू, नाबालिग निवासी गांव महेश्वरी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से आरोपी चिंटू उर्फ रजत निवासी लक्सर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो बाइक चोरी की घटना का खुलासा हो गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 16 बाइकें बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने भाई के ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल भगवानपुर समेत अन्य जगह से चोरी की थी। आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए रुपए ना होने पर चारों ने मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी। बाइक आरोपी आधे दामों पर बेचा करते थे।
000
एक आरोपी करता था रैकी
बाइक चोरी से पहले एक आरोपी रैकी करता था और एकांत में खड़ी बाइक को को आरोपी चोरी किया करते थे जबकि एक आरोपी आने-जाने वालों पर नजर रखता था।
000
आठ बाइकों का पता लगा रही पुलिस
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आठ बाइकों के बारे में पता लगाया जा रहा जा रहा है कि आरोपियों ने कहा से बाइक चोरी की हैं।
5000 में बेच रहे थे बाइक
आरोपी गांव में 5000 रुपये में बाइक बेच रहे थे। बिना कागज के ही आरोपी बाइक बेच देते थे। बेचने वालों को आरोपी पहले ही बता देते थे कि उनके पास बाइक के कागजात नहीं है।
000
आरोपी कर रहा था बीएससी
पुलिस के मुताबिक आरोपी वकुल गुरुकुल से बीएससी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था जबकि अन्य आरोपियों ने पढ़ाई छोड़ दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।