बैंक शाखा में घुसकर चोरी का प्रयास करने पर मुकदमा
हरिद्वार के बहादराबाद में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने टॉयलेट की दीवार तोड़कर प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज...
हरिद्वार। बहादराबाद में रोहालकी गांव स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन भी तोड़ दी गई। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक रोहालकी बहादराबाद शाखा के प्रबंधक अतुल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि कुछ चोर शाखा की टॉयलेट की दीवार तोड़कर अंदर आए और चोरी का प्रयास किया। कर्मचारी की सूचना पर पुलिस की निगरानी में शाखा खोली गई। तब मालूम हुआ कि चोरों ने स्ट्रांग रूम का हैंडल, सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन को तोड़ा हुआ है। शाखा से कुछ चोरी नहीं हुआ। सिर्फ कुछ सामान को नुकसान किया गया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।