नवोदय नगर में शिक्षिका के घर हजारों की चोरी
सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के यहां तीन चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर के मुख्य तरवाजे को तोड़कर चोरों ने घर में एंट्री की। चोर घर में रखी 30 हजार की...
सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के यहां तीन चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर के मुख्य तरवाजे को तोड़कर चोरों ने घर में एंट्री की। चोर घर में रखी 30 हजार की नगदी और जेवरात लेकर भाग गए। पुलिस ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नवोदय नगर सिडकुल निवासी रश्मी पत्नी विशु पेशे से शिक्षिका है। चोरी की घटना बीते बुधवार की दोपहर की है, जब शिक्षिका स्कूल पढ़ाकर वापस लौटी। घर के मुख्य गेट का दरवाजा टूटा देख शिक्षिका अंदर घुसी। तभी अंदर से तीन युवक निकले और शिक्षिका को धक्का देकर फरार हो गए। शिक्षिका ने शोर मचाया लेकिन तब तक तीनों युवक वहां से भाग चुके थे। शिक्षिका ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में दो युवक भागते हुए दिखाई दिए। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षिका के मुताबिक 30 हजार की नगदी, सोने की दो अंगूठी के अलावा चांदी का सामान चोरी हुआ है। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि तीनों चोर युवा दिखाई दे रहे है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।