नवोदय नगर में ताला तोड़कर घर में चोरी

सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी रोशनाबाद में सोमवार रात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों हजार रुपए नगदी व निर्माणाधीन मकान की दो खिड़की उखाड़ कर चोरी कर...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारTue, 7 Aug 2018 02:38 PM
share Share
Follow Us on

सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी रोशनाबाद में सोमवार रात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों हजार रुपए नगदी व निर्माणाधीन मकान की दो खिड़की उखाड़ कर चोरी कर ली। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोग घर से बाहर टहलने निकले तब चोरी का पता चला। सिडकुल पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।श्रवण कुमार पुत्र रघुवीर सिंह नवोदय नगर स्थित मकान में कागज के लिफाफे बनाने का काम करता है और घर उसका रोशनाबाद गांव में है। सोमवार को उसे फैक्ट्री से लगभग 20 हजार रुपए मिले थे, जिन्हें श्रवण अपने मकान के रखकर घर चला गया था। नवोदय नगर में जहां श्रवण काम करता है वहां सुभाष त्यागी के कई मकान निर्माणाधीन है। राज मिस्त्री यहां कई दिनों से काम कर रहे हैं। मंगलवार सुबह जब कुछ लोग सैर को निकले तो उन्होंने श्रवण के मकान का ताला टूटा देखा। उन्होंने इसकी सूचना श्रवण को दी। श्रवण के मकान से नगदी चोरी करने के साथ दो दिन पहले निर्माणाधीन मकान में लगाई गई खिड़की को भी चोर साथ ले गए। श्रवण ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दे दी है। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में लगातार गश्त की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें