Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTheft at Grocery Store Oil Cans and Rice Bags Stolen in Jwalapur

किराना की दुकान से उड़ाए तेल के टिन और चावल के कट्टे

ज्वालापुर क्षेत्र में एक किराना दुकान से तेल के टीन और चावल के कट्टे चोरी हो गए। सीसीटीवी में कार में सवार आरोपी सामान ले जाते हुए दिखे। दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 9 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

ज्वालापुर क्षेत्र में एक किराना की दुकान से तेल के टीन और चावल के कट्टे चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरे में एक कार में सवार आरोपी सामान ले जाते हुए कैद हुए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव सराय निवासी शौकिन की ट्रांसपोर्ट नगर के सामने शाहबान जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। पुलिस को दी गई शिकायत में दुकानदार ने बताया कि आठ नवंबर की देर रात उनकी दुकान के बाहर आकर एक कार ठहर गई। कार में सवार लोगों ने शटर के ताले चटका दिए, उसके बाद दुकान के अंदर से 37 तेल के टिन और आठ चावल के कट्टे अपनी कार में भरकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें