रेलवे स्टेशन पर जरूरी सामान के स्टॉल नहीं को पाए शुरू
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही खानपान और बुक स्टॉल खोलने के भी आदेश किए गए थे। लेकिन यात्रियों के सामान न खरीद पाने के चलते स्टॉल संचालक, वेंडरों ने अपनी...
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही खानपान और बुक स्टॉल खोलने के भी आदेश किए गए थे। लेकिन यात्रियों के सामान न खरीद पाने के चलते स्टॉल संचालक, वेंडरों ने अपनी सेवा शुरू करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। कुछ संचालकों ने स्टॉल खोले। लेकिन शाम तक एक भी खरीदार नहीं आया। ऐसे में इन लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। रेलवे से इन लोगों ने आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खानपान और बुक आदि के काम से जुड़े करीब 80 संचालक, वेंडर आदि के परिवारों में स्टेशन पर काम करने से ही घर में चूल्हा जलता है। एक जून से तीन ट्रेन हरिद्वार-देहरादून से संचालित होने के बाद स्टॉल संचालक, वेंडरों को काम पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी थी। लेकिन इसके बाद भी इन लोगों के हाथ निराशा ही लगी। रेलवे स्टेशन स्थित स्टॉल संचालक पंकज जैन ने बताया कि कुछ लोगों ने काम शुरू किया था, लेकिन आमदनी बिल्कुल नहीं हो रही है। ऐसे में लाइसेंस फीस व सामान का खर्च कहां से निकाल पाएंगे। यात्री भय के कारण सामान नहीं खरीद रहे हैं। उधर, रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बीएस रावत का कहना है कि सभी स्टॉल बंद नहीं है। कुछ रेहड़ी और स्टॉल चालू हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।