Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारThe district did not get free pulses of April-May White and pink card holders are waiting

जिले को नहीं मिली अप्रैल मई माह की निशुल्क दाल... सफेद और गुलाबी कार्ड धारक कर रहे इंतज़ार...

संकट के इस काल में घर बैठे लोगों को राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार ने विभिन्न खाद्यान्न योजनाएं चलाई हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 30 April 2020 05:54 PM
share Share

संकट के इस काल में घर बैठे लोगों को राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार ने विभिन्न खाद्यान्न योजनाएं चलाई हुई हैं। लेकिन दो माह से सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को दी जाने वाली निशुल्क तुअर की दाल का आबंटन तो दूर इस दाल का कोटा पूर्ति विभाग को भी नहीं मिला है। सरकार ने प्रति कार्डधारक को 1 किलो दाल प्रतिमाह देने की घोषणा की थी।जिले में करीब ढाई लाख अंत्योदय अन्न योजना और एनएफएसए प्राथमिक परिवार कार्ड धारक हैं। ये वे कार्ड धारक हैं जिनके पास रोजगार का कोई स्थाई जरिया नहीं है। ऐसे परिवारों को लॉकडाउन के दौरान राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए इन्हें सामान्य राशन के साथ निशुल्क दाल, चावल और गेहूं का वितरण किया जा रहा है। गेहूं, चावल तो इन परिवारों को मिलना शुरू हो गया, लेकिन अभी तक 1 किलो प्रतिमाह वाली दाल नहीं मिली है। यह दाल अबतक पूर्ति विभाग के गोदाम तक भी नहीं पहुंची है। इस दाल को लेने के लिए लोग काफी दिनों से चक्कर लगा रहे हैं।डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया कि गढ़वाल मंडल के 4 जिलों में दाल का आबंटन शुरू हो गया है, लेकिन हरिद्वार देहरादून सहित तीन जिलों के लिए अभी तक कोटे की यह दाल नहीं भेजी गई है। यह दाल महाराष्ट्र से लाई जा रही है। पूरे गढ़वाल में बंटने वाली दाल को हरिद्वार में ही स्टॉक किया जा रहा है। हरिद्वार का कोटा जैसे ही मिलेगा, इसका वितरण शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें