Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारTen Thousand Reward Criminal Caught at Delhi Airport After Four Years of Evasion

दुबई भाग रहे इनामी आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा

चार साल से श्यामपुर पुलिस से लुकाछिपी का खेल रहे दस हजार के इनामी अपराधी जरायम पेशेवर को श्यामपुर पुलिस ने दिल्ली के इंटरनेशल एयरपोर्ट से दबोच लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 2 Nov 2024 05:52 PM
share Share

चार साल से श्यामपुर पुलिस से लुकाछिपी का खेल रहे दस हजार के इनामी अपराधी पुलिस ने दिल्ली के इंटरनेशल एयरपोर्ट से दबोच लिया। आरोपी दुबई की फ्लाइट में सवार होने की तैयारी में था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2020 में एसटीएफ ने स्मैक तस्करी में आरोपी हितेश कुमार को दबोचा था। उसके कब्जे से 41 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। उस वक्त पूछताछ में एक अन्य आरोपी विनय थापा निवासी प्रेमनगर, देहरादून का नाम भी सामने आया था लेकिन उसका पूरा पता और ठिकाना नहीं चल सका था। मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। फरार आरोपी पर वर्ष 2022 में पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था लेकिन उसका अता पता नहीं चलने पर इनाम की राशि बढ़ाकर दस हजार कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें