Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTeenage Girl Harassment Case Three Arrested in Mustafabad Village

घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, परिजनों से मारपीट

पथरी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी सावेज को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 13 Dec 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

पथरी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था में किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर परिजनों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गांव मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था निवासी मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद हसन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है गुरुवार को सावेज पुत्र जमील ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। इस संबंध में जब उससे बात की गई तो उसने अपने भाई शोएब और पिता जमील के साथ उसके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, जाते समय कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले को शाम तक दबाए रखा, लेकिन आरोपी उसके बाद भी उन्हें डरा धमकाते रहे तो उसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों पिता-पुत्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सावेज को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें