स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारें: त्रिवेंद्र
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर स्थित बैंकट हाल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर करणी सेना ने महासम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन म
पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर स्थित बैक्वेंट हाल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर करणी सेना ने महासम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि व वरिष्ठ अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महासम्मेलन के दौरान पहुंचे मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिरजपाल सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कके आने के बाद हिन्दुस्तानियों का सम्मान देश और विदेश की धरती पर बड़ा है। उत्तराखंड की जनता बहुत अच्छी और मधुरभाषी है कहा कि 28 जनवरी से शुरु होने वाले नेशनल गेम्स मैं हरियाणा की तरफ से अध्यक्ष बनकर आ रहा हूं तो मुझे बहुत आज खुशी हुई। वरिष्ठ अतिथि सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानद के जीवन की तरह जिंदगी बितानी चाहिए। कहा कि करणी सेना का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इतना बड़ा महासम्मेलन किया है ऐसे सम्मेलन करते रहना चाहिए इससे मजबूती प्रदान होती है। इसके अलावा विधायक रानीपुर आदेश चौहान, स्वामी सोमनाथ, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड करणी सेना दीपक चौहान ने भी अपने विचार रखे। इस ठाकुर मंगलराम चौहान प्रदेश महामंत्री करणी सेना, सुनील चौहान प्रदेश महामंत्री संगठन करणी सेना, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान, तरुण चौहान प्रदेश प्रवक्ता भाजपा युवा मोर्चा, अतुल चौहान, मोहित चौहान जिला मंत्री भाजपा, रोहित चौहान, नेत्रपाल चौहान, सौरभ चौहान, नाथीराम चौहान, अभिषेक चौहान के साथ भारी संख्या क्षेत्रीय समाज के लोग उपस्थित रहे।
सांसद का हुआ रास्ते मे स्वागत
सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत जब करणी सेना के महासम्मेलन में सम्लित होने जा रहे थे तो उन्हें फेरुपुर में रोककर ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ उनका फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आशु, मनीष, सचिन, राहुल, योगेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।