मेरे जीवन को बदलने का श्रेय श्रद्धांनद और गुरुकुल प्रणाली को: रामदेव
हरिद्वार, संवाददाता।मेरे जीवन को बदलने का श्रेय श्रद्धांनद और गुरुकुल प्रणाली को: रामदेव मेरे जीवन को बदलने का श्रेय श्रद्धांनद और गुरुकुल प्रणाली को:
हरिद्वार, संवाददाता। योगगुरु स्वामी रामदेव ने स्वामी श्रद्धानंद और गुरुकुल शिक्षा प्रणाली पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद के प्रारम्भिक जीवन से लेकर महात्मा मुंशीराम तथा स्वामी श्रद्धानंद बनने तक की जीवन यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जिस लार्ड मैकाले की शिक्षा के विरुद्ध स्वामी श्रद्धानन्द ने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली का बिगुल बजाया था, आज उसकी प्रासंगिकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल मेरे जीवन को इस रूप में बदलने का श्रेय श्रद्धानंद तथा गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को जाता है। स्वामी ने अपने गीतों के माध्यम से योग से हजारों की संख्या में विद्यमान जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।