लक्सर चीनी मिल का पिराई सत्र हुआ शुरू
लालढांग क्षेत्र में लक्सर चीनी मिल के पांच केंद्रों पर गन्ना खरीद शुरू हो रही है। गन्ना सहकारी समिति ज्वालापुर ने इस संबंध में इंडेंट जारी किया है। पिराई सत्र 7 नवंबर से शुरू होगा, और गन्ना खरीद...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 2 Nov 2024 05:40 PM
Share
लालढांग क्षेत्र में लक्सर चीनी मिल के पांच क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद शुरू हो जाएगी। जिसके लिए गन्ना सहकारी समिति ज्वालापुर ने गन्ना खरीद हेतु इंडेंट भी जारी कर दिया है। गन्ना सहकारी समिति ज्वालापुर के सचिव शियानंद ने बताया कि लक्सर चीनी मिल का पिराई सत्र 7 नवंबर से शुरु हो रहा है जिसके लिए गन्ना खरीद केंद्रो पर पूर्ण व्यबस्था कर ली गई है। दो दिन का एंडेंट भी जारी कर दिया गया है। सोमवार से सभी गन्ना सेंटरों पर विधिवत गन्ना खरीद सुचारु कर दी जाएगी। किसानो को समिति मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर खरीद पर्ची एसएमएस के द्वारा प्राप्त होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।