सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित डिवाइन लाइट स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर बुधवार को समाप्त हो गया । मुख्य अतिथि जिला समन्वयक डॉ. एस
हरिद्वार। जगजीतपुर के डिवाइन लाइट स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर बुधवार को समाप्त हो गया। मुख्य अतिथि जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह, विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी, आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान, प्रो.मदनलाल कौशिक, सेंट जेपी स्कूल के प्रबंधक लाल सिंह, उपेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, प्रशसिका किरण मिश्री, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन गार्गी कोठारी तथा तान्या वर्मा ने किया। स्वयंसेवियों ने नृत्य, संगीत, भाषण पेश किए। इस दौरान मानस पांडे, आलेख पटवाल, इंद्रदेई बिष्ट, गोपाल दत्त, मीनाक्षी मोघा, युवराज जोशी, शिक्षिका भावना चौहान, रजनी मालवीया, रेनू शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।