हरिद्वार के लिए नदी केंद्रित विकास योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गया
हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के लिए नदी केंद्रित विकास योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गयाहरिद्वार के लिए नदी केंद्रित विकास योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गय

हरिद्वार, संवाददाता। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के छात्रों ने सीडीओ आकांक्षा कोण्डे के समक्ष हरिद्वार के लिए नदी केंद्रित विकास योजना विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। छात्रों ने मैप और प्रस्तुतीकरण की सहायता से अपने अनुसंधान को साझा किया। सीडीओ ने छात्रों के प्रयास की सराहना की और उन्हें विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास सतत होना चाहिए और इसके लिए सही और सटीक डाटा होना आवश्यक है।
इस प्रस्तुतीकरण में परियोजना निदेशक, डीआरडीए केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी, वेद प्रकाश और सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबंधक नलिनीत घिल्डियाल ने भी भाग लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम का नेतृत्व कर रही डॉ. प्रीति ओंकार सिंह ने बताया कि छात्रों का दल 5 अप्रैल तक हरिद्वार में रहेगा और जिला प्रशासन के सहयोग से एक उपयोगी नदी केंद्रित विकास योजना बनाने का प्रयास करेगा।
000
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।