हरिहरानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों से मुलाकात
हरिहरानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों से मुलाकातहरिहरानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों से मुलाकातहरिहरानंद स्कूल के विद्यार्थियों न
विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमा पटेल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि वे अनाथ बच्चों से मिलना तथा उनके साथ समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के मन में यह एक बड़ी जिज्ञासा थी कि अनाथ बच्चों का जीवन किस प्रकार चलता होगा तथा वह अपने जीवन के शौक तथा इच्छाओं की पूर्ति किस प्रकार करते होंगे। सुश्री पटेल ने कहा कि उनका विद्यालय इस सिद्धांत पर विश्वास करता है कि बच्चों के इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, कलाकार बनने से कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे अच्छे इंसान बनें। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय द्वारा दिव्य प्रेम सेवाश्रम संस्था में रहने वाले अनाथ बच्चों से मुलाकात का कार्यक्रम बनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।