Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारStudent Jayant Chaudhary Sets Record with 66 Front Rolls in One Minute at Gurukul Kangri University

जयंत चौधरी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एमपीएड प्रशिक्षु जयंत चौधरी ने एक मिनट में 66 फ्रंट रोल लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में पहला स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. हेमलता ने छात्र को बधाई दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 19 Oct 2024 06:02 PM
share Share

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में एमपीएड प्रशिक्षु छात्र जयंत चौधरी ने एक मिनट में सर्वाधिक 66 फ्रंट रोल लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक फ्रंट रोल लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रशिक्षु छात्र की इस उपलब्धि पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में विवि की कुलपति प्रो. हेमलता ने छात्र को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि छात्र जीवन में खिलाड़ी-कोच का नाता सबसे अहम होता है। खिलाड़ी खेल में परिश्रम करता है तथा उसकी कला को पहचान एवं विशिष्टता एक बेहतर कोच ही प्रदान कर सकता है। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों में असंख्य गुणों का खजाना होता है, जिनकी पहचान के लिए वातावरण एवं सुयोग्य कारीगर की आवश्यकता होती है। छात्र द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ. अजय मलिक ने बताया कि छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए सभी शिक्षक भरपूर सहयोग एवं परिश्रम करते है। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. विवेक गुप्ता, मुख्य परीक्षा नियन्त्रक प्रो. एलपी पुरोहित, डीन योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो. सुरेन्द्र कुमार त्यागी, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, महामंत्री नरेन्द्र मलिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र जयंत चौधरी को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रति, गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर कुलपति प्रो. हेमलता ने सम्मानित गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें