स्टाम्प चोरी में गोल्डन बाबा पर हो सकती है कार्रवाई

गोल्डन बाबा स्टाम्प चोरी के आरोप में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने स्टाम्प चोरी की रिपोर्ट जिलाधिकारी दीपक रावत को भेज दी...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारMon, 1 Oct 2018 11:10 PM
share Share

गोल्डन बाबा स्टाम्प चोरी के आरोप में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने स्टाम्प चोरी की रिपोर्ट जिलाधिकारी दीपक रावत को भेज दी है। साथ ही उन्होंने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है। जल्द ही गोल्डन बाबा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।बीते दिनों जिलाधिकारी के जनता दरबार में 11/105 गीता कॉलोनी, दिल्ली निवासी युवक गुरुप्रीत ने सुनील कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा के हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के बिल्वकेश्वर कॉलोनी स्थित मकान को 75 लाख रुपये में खरीदने और बाबा पर धोखाधड़ी आरोप लगाते हुए कब्जा न देने की बात कही थी। इसके कुछ दिन बाद गोल्डन बाबा ने जमीनी का सौदा 2.91 करोड़ में तय होना बताया था। आरोप था की बाबा ने कोठी पर जबरन कब्जा भी किया था। जिलाधिकारी ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह को सौंपी थी। जांच में मनीष सिंह ने कोठी के वास्तविक सौदे के बजाय सर्किल रेट के आधार पर बैनामा कर देने पर गोल्डन बाबा को स्टांप शुल्क चोरी का दोषी पाया है। सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने बताया कि जब कोठी का सौदा 2.91 करोड़ में हुआ था तो रजिस्ट्री में कम रकम क्यों बताई गई है। ये सीधे-सीधे स्टाम्प शुल्क चोरी का भी मामला है। कहा कि मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें