शिव धनुष तोड़ रामचंद्र जी ने सीता से विवाह किया
ग्राम बहादुरपुर जट रामलीला कमेटी के द्वारा सोमवार देर रात धनुष यज्ञ की लीला दिखाई गई। राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ जनक द्वारा आयोजित स्वयंवर में
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 1 Oct 2024 04:50 PM
Share
पथरी। ग्राम बहादुरपुर जट रामलीला कमेटी की ओर से सोमवार देर रात धनुष यज्ञ की लीला दिखाई गई। विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण राजा जनक की ओर से आयोजित स्वयंवर में पहुंचते हैं। स्वयंवर में शिव के पुराने धनुष को तोड़ने की शर्त रखी जाती है। रामलीला के डायरेक्टर धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि रामलीला में कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रामचंद्र का अभिनय कृष्ण पाल चौधरी, लक्ष्मण का अभिनय पुष्पेंद्र उर्फ काला, दशरथ का अभिनय ललित चौधरी, मंत्री का अभिनय सागर प्रजापति, परशुराम का अभिनय मनीष चौधरी और सीता का अभिनय प्रत्यूष प्रजापति ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।