महायज्ञ के साथ मनसा देवी में अनुष्ठान का हुआ समापन VIDEO
श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से चल रही आठ दिवसीय अनुष्ठान का महायज्ञ के साथ बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर अनुष्ठानकर्ता ने आहुतियां समर्पित की और विश्व कल्याण और कोरोना वायरस से मुक्ति की...
श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से चल रही आठ दिवसीय अनुष्ठान का महायज्ञ के साथ बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर अनुष्ठानकर्ता ने आहुतियां समर्पित की और विश्व कल्याण और कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना की। मंदिर बंद होने के बावजूद भी पहले नवरात्र से चल रहे अनुष्ठान का आज बुधवार को समापन हो गया।
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अनुष्ठान करने से सामूहिक कल्याण होता है। कहा कि विश्व में फेल रहे कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति की कामना भी मां मनसा देवी से की गई। कहा कि अनुष्ठान करने से सारी बाधाएं दूर हो जाती है। ट्रस्टी प्रदीप शर्मा और अनिल शर्मा के सानिध्य में आठ दिन तक माताजी का विशेष श्रृंगार किया।
बाद बुधवार को अनुष्ठान के बाद महायज्ञ किया गया। पूर्णाहुति के बाद मा मनसा देवी में तिलक लगाकर मां की चुनरी ओढ़ाई गई और आरती की। पंडित केश्वानंद पांडे और मुन्ना पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ पूजापाठ संपन्न कराया। इस मौके पर संतोषा दीक्षित, द्वारिका मिश्रा, राम मोहन ने सहयोग किया।
नहीं होगा भंडारा
आज नवरात्र की नमवी के दिन होने वाला मां मनसा देवी में भंडारा नहीं हो पाएगा। हर साल हजारों श्रद्धालु और स्थानीय लोग भंडारे में प्रसाद लेने पहुंचते थे। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण भंडारा नहीं हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।