विदेशी महिला का उपचार करने पर एसओ सम्मानित
: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की थी महिला, 15 दिन चला महिला का ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार :...
विदेशी महिला का उपचार कर उसे ठीक कर वापस संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भेजने पर दूतावास ने हरिद्वार जीआरपी पुलिस को बधाई दी है। अच्छे काम करने के लिए शुक्रवार को एसपी जीआरपी रेलवे मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष हरिद्वार अनुज सिंह को सम्मानित किया।
31 जुलाई वर्ष 2019 को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक विदेशी महिला पुलिस को लावारिश मिली थी। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी। महिला ने अपना नाम एमएस ब्लोसम अनिता बर्टन निवासी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका बताया था। महिला को उपचार के लिए हरिद्वार जीआरपी के थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। 13 अगस्त वर्ष 2019 को महिला की हालत में सुधार पर उसे नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र अमेरिका राजदूत को पास सौंपा गया। जहां से महिला को वापस अमेरिका भेजा गया। जीआरपी पुलिस का धन्यवाद महिला ने अमेरिका जाकर किया। जिस पर उन्होंने दूतावास को पत्र लिखा और अमेरिका दूतावास ने हरिद्वार जीआरपी पुलिस को पत्र भेजकर अच्छे काम के लिए बधाई दी।
शुक्रवार को एसपी जीआरपी रेलवे मंजूनाथ टीसी और एएसपी मनोज कत्याल ने थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह और उसकी टीम को सम्मानित किया। पुलिस टीम में दरोगा प्रदीप राठौर, मुकेश कुमार, अजेंद्र सिंह रावत, नरेश कठैत, संदीप, ओम प्रकाश, कुलदीप, संदीप वर्मा, नरेश, विजय लक्ष्मी, कल्पना, शोभा पंवार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।