Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsSix including four brothers sued in kidnapping

अपहरण में चार भाइयों समेत छह पर मुकदमा

सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर निवासी किशोर एक किशोरी का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर किशोर ओर तीन सगे भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मामला बीती 16 जून की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 20 June 2020 03:37 PM
share Share
Follow Us on

सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर निवासी किशोर एक किशोरी का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर किशोर ओर तीन सगे भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मामला बीती 16 जून की रात का है। किशोरी के पिता का आरोप है कि 16 जून की रात में उसकी पुत्री शौचालय जाने के लिए उठी थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुत्री की तलाश किया। शक होने पर जब परिजन एक किशोर के घर गए तो बिना किसी बात के किशोर के भाइयों ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि धक्का मुक्की कर चाकू और बंदूक के कारतूस दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि लक्ष्मण, गोविंदा और संजय ओर दो अज्ञात लोग निवासी झुग्गी झोपड़ी नवोदय नगर चौक सिडकुल के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने एवं किशोर के खिलाफ अपहरण के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें