अपहरण में चार भाइयों समेत छह पर मुकदमा
सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर निवासी किशोर एक किशोरी का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर किशोर ओर तीन सगे भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मामला बीती 16 जून की...
सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर निवासी किशोर एक किशोरी का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर किशोर ओर तीन सगे भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मामला बीती 16 जून की रात का है। किशोरी के पिता का आरोप है कि 16 जून की रात में उसकी पुत्री शौचालय जाने के लिए उठी थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुत्री की तलाश किया। शक होने पर जब परिजन एक किशोर के घर गए तो बिना किसी बात के किशोर के भाइयों ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि धक्का मुक्की कर चाकू और बंदूक के कारतूस दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि लक्ष्मण, गोविंदा और संजय ओर दो अज्ञात लोग निवासी झुग्गी झोपड़ी नवोदय नगर चौक सिडकुल के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने एवं किशोर के खिलाफ अपहरण के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।