21.200 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, कार भी बरामद
हरिद्वार, संवाददाता। 21.200 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, कार भी बरामद21.200 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, कार भी बरामद21.200 किलो गांजे के

सिडकुल पुलिस ने 21 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की कार को भी सीज कर दिया है। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जब पुलिस टीम महिंद्रा चौक से आईएमसी चौक की ओर जा रही थी, तो प्रधानमंत्री आवास योजना के पास एक सफेद रंग की तेज़ रफ्तार कार ती दिखाई दी। कार चालक को पुलिस देख कर घबरा गया, जिस पर पुलिस को शक हुआ और उसे रोका गया। कार की तलाशी लेने पर डिक्की में रखा हुआ एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा मिला। जिसमें गांजा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इशांत तेजियान पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार बताया। आरोपी ने कबूल किया कि उसे यह गांजा सुमित गुज्जर नामक व्यक्ति से मिलता है और वह इसे स्थानीय लोगों को सप्लाई करता है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि सुमित गुज्जर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।