Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsShivalik Nagar Municipality Proposes Repair and Construction of Drainage System

शिवालिक नगर पालिका की बैठक में पक्का नाला बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा

शिवालिक नगर पालिका की गली नंबर-सात और आठ के कच्चे नाले की मरम्मत और निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा। अधिकारियों ने नाले का निरीक्षण किया और इसकी आवश्यकता को माना। स्थानीय लोगों ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 12 Feb 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
शिवालिक नगर पालिका की बैठक में पक्का नाला बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा

शिवालिक नगर पालिका की गली नंबर-सात और आठ के कच्चे नाले की मरम्मत तथा निर्माण कार्य का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा। बोर्ड बैठक में ही नाले के निर्माण और मरम्मत कार्य को हरी झंडी मिल सकती है। नाले का कार्य होने से लोगों की समस्या का समाधान हो सकेगा। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बुधवार को पालिका सुपरवाइजर से साथ कच्चे नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने माना कि नाले का निर्माण या मरम्मत की जरूरत है। नाले के सर्वे के बाद इस प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले हरिद्वार के अंक में शिवालिक नगर में नाला निर्माण पर अधिकारी मौन खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।

इसके बाद पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने खबर का संज्ञान लिया है। कच्चे नाले के निर्माण और मरम्मत के लिए स्थानीय लोग नगर पालिका और जिले के अधिकारियों से कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। स्थानीय लोगों को कहना है कि जब अधिकारी उनकी नहीं सुनते तो वह अपनी समस्या को किसके सामने रखें, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें