Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsShivalik Nagar House Theft Minor Items Stolen While Owner Away Abroad
विदेश गई महिला के शिवालिक नगर घर में चोरी
विदेश गई महिला के शिवालिक नगर घर में चोरी विदेश गई महिला के शिवालिक नगर घर में चोरी विदेश गई महिला के शिवालिक नगर घर में चोरी विदेश गई महिला के शिवालि
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 25 Aug 2024 05:30 PM
शिवालिक नगर के डी कलस्टर में पुष्पा अग्रवाल का मकान है। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। वह पिछले करीब एक महीने से अपनी बेटी के यहां विदेश में है। रविवार की सुबह पड़ोसी की नजर उनके घर के दरवाजे पर पड़ी तो ताला टूटा दिखाई दिया। उन्होंने परिवार को जानकारी देने के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाते हुए मुआयना किया। तब पता चला कि ज्यादा सामान घर में नहीं था। मामूली ही सामान चोरी किया गया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।