निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना
निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना
हरिद्वार, संवाददाता। शिवसेना ने निकाय चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं देने ऐलान किया है। शनिवार को शिव सेना (शिंदे) के प्रदेश प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने बताया कि शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यालय महाराष्ट्र में चली दो दिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने तय किया कि शिवसेना उत्तराखंड में हो रहे नगर निकाय चुनावों में भाजपा सहित किसी भी राजनीतिक दल को किसी भी प्रकार का कोई समर्थन या सहयोग नहीं करेगी। इस निर्णय की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे एवं राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल ने प्रदेश कार्यकारिणी को दी। इस दौरान जिला प्रमुख लाखन सिंह, अनिल प्रजापति, सत्यवीर राठौर, सुरेंद्र चौधरी, राजकुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।