बुजुर्ग महिला का नहीं चला पता
हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र से लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण में बदलकर जांच शुरू की है। महिला, दशमुनि देवी, 23 सितंबर को बिना बताए घर...
शहर कोतवाली क्षेत्र से लापता बुजुर्ग महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पवन किशोर शाह, निवासी औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी मां 70 वर्षीय दशमुनि देवी की बीती 26 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि 23 सितंबर की सुबह उसकी मां घर से बिना बताए कहीं चली गई। सभी जगहों पर तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला। बताया कि वह काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।