एसडीएम ने अवैध खनन में दो लोडर जेसीबी पकड़ी

गांव बिशनपुर कुंडी, टाण्डा भोगपुर में अवैध खनन के संबंध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोडर जेसीबी को पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 15 July 2020 04:20 PM
share Share

गांव बिशनपुर कुंडी, टाण्डा भोगपुर में अवैध खनन के संबंध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोडर जेसीबी को पकड़ा है। राजस्व विभाग द्वारा बनाई गई एंटी माइनिंग टीम के चार सदस्यों पर गाज भी गिरी है। ड्यूटी से नदारद पाये जाने पर जिलाधिकारी ने चारों राजस्व कर्मियों से स्पस्टीकरण भी मांगा है। खनन में पकड़ी गई दोनों मशीनों को पुलिस चौकी फेरुपुर द्वारा अवैध खनन में सीज किया गया है। मंगलवार को पथरी क्षेत्र के बिशनपुर, कुंडी व लक्सर के टाण्डा, भोगपुर में पिछले कई दिनों से जिलाधिकारी को खनन की शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी के आदेश अनुसार मंगलवार रात उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान ने खनन के ठिकानों पर छापेमारी की। उपजिलाधिकारी ने छापे की कार्रवाई इस तरह से की राजस्व विभाग की एंटी माइनिंग के कर्मचारियो को भी इसकी भनक नहीं लगी। उपजिलाधिकारी ने बिशनपुर कुंडी और टांडा भागमल क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त दो जेसीबी लोडर को मौके से पकड़ लिया। दोनों मशीनों को रात में ही फेरुपुर पुलिस चौकी लाया गया। जहां उपजिलाधिकारी के आदेश पर दोनों मशीनों को अवैध खनन में सीज किया गया। आधी रात में जेसीबी सीज करने की सूचना मिलने पर अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर अपनी बुग्गी आदि छोड़ कर भाग निकले। उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी माइनिंग टीम के ड्यूटी पर लगे चार सदस्यों को टीम से बाहर कर दिया। मामले में जिलाधिकारी ने तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को कड़े निर्देश जारी किये हैं कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया खनन में छापेमारी के दौरान दो लोडर जेसीबी को पकड़ा है। कुछ माफिया भनक लगने पर भाग निकले। माइनिंग टीम के चार सदस्यों को ड्यूटी में लापरवही करने पर टीम से हटाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें