सिडकुल में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, पैर में फ्रैक्चर
सिडकुल में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, पैर में फ्रैक्चरसिडकुल में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, पैर में

रावली महदूद क्षेत्र में एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मामा की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रवीण कुमार पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम जमालपुर खुर्द रानीपुर ने शिकायत कर बताया कि बीते दिनों उसकी भांजी ताशू, बहन मुनेस और छोटी भांजी पाली के एक साथ बालेकी गांव जा रही थी। जब वे शिव मंदिर ब्रहमपुरी रोड पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार बाइक ने लापरवाही से स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में ताशू के बाएं पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
डॉक्टरों के अनुसार, मांसपेशियों में भी फटने जैसी चोटें आई हैं। घटना के बाद ताशू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। बताया कि बाइक राहुल पुत्र नत्थू निवासी ग्राम जमालपुर खुर्द, राम वाटिका, हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।