Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारSanskrit Competitions in Uttarakhand Marwar Kanya Pathshala Takes First Place

संस्कृत समूह नाटक प्रतियोगिता में मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की प्रथम

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नाटक प्रतियोगिता में मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 13 Nov 2024 06:21 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नाटक प्रतियोगिता में मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की ने प्रथम, श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि के द्वितीय और एसएसडीपीसी गर्ल्स इंटर कॉलेज रुड़की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिताओं को शुभारंभ अकादमी परिसर में किया गया। संस्कृत प्रतियोगिताओं के जिला संयोजक डॉ. नवीन पंत ने बताया कि संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री जगतगुरु श्री चंद्र संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार, दूसरा स्थान श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की और तीसरा स्थान बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर संस्कृत ने प्राप्त किया है। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की, दूसरा स्थान श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्यामपुर और तीसरा स्थान ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार ने प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें