लाहड़पुर में 96 का सैंपल, 20 को मेडिसिन किट दी

बुधवार को लालढांग क्षेत्र के लाहड़पुर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 96 ग्रामीणों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए। साथ ही वायरल बुखार व खांसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 19 May 2021 10:20 PM
share Share

बुधवार को लालढांग क्षेत्र के लाहड़पुर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 96 ग्रामीणों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए। साथ ही वायरल बुखार व खांसी से पीड़ित 20 लोगों को मेडिसिन किट भी बांटी।

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने लालढांग क्षेत्र में गांव गांव जाकर नियमित रूप से आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच कर रहे है। और मौके पर ही संक्रमण संदिग्ध लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है। टीम प्रभारी डॉ मुनासिब ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण अन्य गांव में आज कैंप नहीं लगाया जा सका।

उधर, वन प्रभाग ने जंगलों में जाकर गुर्जर परिवारों को बढ़ते कोरोना संक्रमण की जानकारियां दी और इससे बचने के लिए जागरुक किया। गुर्जरों के लिए श्यामपुर और रसियाबड़ में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है। बुधवार को डीएफओ नीरज शर्मा के निर्देश पर वन गुर्जर बस्तियों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुर्जरों को कोरोना को लेकर जागरुक किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मास्क, हेड सेनेटाइजर, पीपीई किट, मेडिकल किट बांटी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें