Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारsaint brahamchari demands to sent back stranded people to their home during lockdown

मजदूरों की सेवा कर हैं संत,फंसे लोगों को घरों में भेजा जाए:सतपाल ब्रह्मचारी VIDEO

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में तालाबंदी के चलते हरिद्वार में भी विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूर और अन्य कर्मचारी फस गए हैं ।होटल दुकाने ढाबे बंद होने के कारण बेरोजगार इन मजदूरों और कर्मचारियों के पास...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार, Sat, 28 March 2020 07:00 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में तालाबंदी के चलते हरिद्वार में भी विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूर और अन्य कर्मचारी फस गए हैं ।होटल दुकाने ढाबे बंद होने के कारण बेरोजगार इन मजदूरों और कर्मचारियों के पास खाना खाने तक के लिए पैसा नहीं है और यह दर दर की ठोकरें खा रहे हैं और पैदल ही उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी समेत कई जिलों से पैदल चलकर बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर हरियाणा की ओर जा रहे हैं

इन मजदूरों की इस दुर्दशा को देखकर राधा कृष्ण धाम ओपन वाला के संचालक और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने आश्रम के बाहरी इनके खानपान के लिए लंगर खोल दिया है और इस मार्ग से जाने वाले मजदूरों और अन्य गरीबों को रोजाना सुबह-शाम चाय और दोपहर और रात को खाना निशुल्क खिलाया जा रहा है ।

साथ ही सप्त ऋषि आश्रम की पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी बुटोला भी पुलिस जवानों के साथ इस मार्ग से पैदल जा रहे मजदूरों और गरीबों को अपनी जेब से पैसा खर्च करके भोजन पानी करा रहे हैं  सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि जिस तरह प्रशासन ने गुजरात के लोगों के लिए बस की व्यवस्था की और उन्हें गुजरात भेजा इसी तरह उत्तर प्रदेश हरियाणा और अन्य राज्यों से हरिद्वार में तथा अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को बसों से भेजने की प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए उन्होंने पुलिसवालों द्वारा मानवता दिखाते हुए जरूरतमंदों की सेवा करने की तारीफ की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें