Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsRPF officers are negligent

आरपीएफ अफसर बरत रहे लापरवाही

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) कोरोना संक्रमण को लेकर कितना संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी थाने को पाबंद नहीं किया गया है। लगातार थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 22 Aug 2020 05:10 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) कोरोना संक्रमण को लेकर कितना संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी थाने को पाबंद नहीं किया गया है। लगातार थाने में आवाजाही हो रही है। 14 अगस्त को हरिद्वार रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने के आठ जवानों में कोविड-19 कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद इन जवानों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया था। लेकिन आरपीएफ के अफसरों ने थाने को केवल सेनेटाइज कराने तक ही उचित समझा। इसके बाद फिर तीन आरपीएफ कर्मी 17 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 18 अगस्त को दो और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई। बावजूद इसके थाना सामान्य दिनों की तरह ही चल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने किसी तरह की कोई पाबंदी न करते हुए थाने में कर्मियों की ड्यूटी लगा रखी है। बता दें कि हरिद्वार आरपीएफ में करीब 48 कर्मचारियों का स्टाफ है। जिसमें 13 कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि आठ जवानों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। आठ कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। बाकी अन्य आरपीएफ कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्जनपूरे स्टाफ की कोरोना की जांच कराई गई है। पॉजिटिव कर्मचारियों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी वह ड्यूटी पर तैनात हैं। पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं। मनोज कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें