गांव में गंदगी के चलते बढ़ती मच्छरों की तादाद से ग्रामीण परेशान
पथरी, संवाददाता गांव में गंदगी के चलते बढ़ती मच्छरों की तादाद से ग्रामीण परेशान गांव में गंदगी के चलते बढ़ती मच्छरों की तादाद से ग्रामीण परेशान

पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गांव में बढ़ती गंदगी के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। गंदगी होने से लोग बुखार से पीड़ित है। गांव में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिये ग्रामीणों ने गांव में फॉगिंग कराने की मांग की है। ताकि मच्छरों से राहत मिल सके। गांव धनपुरा, पदार्था, फेरुपुर सहित अन्य दर्जनों गांव में पिछले करीब एक माह से बुखार ने अपनी पकड़ बनाई हुई है । गांव में ग्रामीण बुखार की जद में है। विभाग ने अभी तक गांव में मच्छरों की रोकथाम के लिये कोई फॉगिंग नहीं कराई है । जबकि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत कर गांव में फॉगिंग की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।