रिटायर शिक्षक के यहां चोरी में एक गिरफ्तार, तीन फरार
फरवरी में ज्वालापुर निवासी रिटायर शिक्षक के यहां लाखों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि...
फरवरी में ज्वालापुर निवासी रिटायर शिक्षक के यहां लाखों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.25 लाख के जेवरात बरामद किए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर दिया है।
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना 16 फरवरी की थी, जब ज्वालापुर धीरवाला निवासी रिटायर शिक्षक जीएल शर्मा का परिवार शादी में गया था। रात को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा था और अंदर रखी नगदी और जेवरात गायब थे। पुलिस ने बेटे आंनद प्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी। जिसकी तलाश करते करते पुलिस घटना को अंजाम देने वाले गैंग तक पहुंची। मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर पुलिस की मदद से आरोपी फरमान पुत्र याबूक निवासी नकुड़, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने जेवरात भी बरामद किए हैं। आरोपी फरमान ने पूछताछ में बताया है कि घटना में उसके साथ तीन और साथी गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी चांदपुर सहारनपुर, लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी सहारनपुर, इमरान पुत्र एहसान निवासी मछ्ली बाजार रुड़की भी शामिल थे। चारों आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने 23 फरवरी को रायवाला में भी चोरी की कई घरों के ताले तोड़े थे। रायवाला में भी इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों घटनाओं में एक ही कार में चोर आये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।