बहादराबाद की कालोनियों में बिजली बिल को लेकर विवाद
नवोदयनगर के नजदीक बसी कई कालोनियों में बिजली के बिल अलग-अलग आने से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त
बहादराबाद, संवाददाता। शिवालिक नगर पालिका की खालसा कॉलोनी निवासियों का बिजली का बिल हर माह दिया जा रहा है जबकि सिद्धार्थ एनक्लेव में दो माह में बिल भेजा जा रहा है। सिद्धार्थ एनक्लेव के लोगों का कहना है कि इससे उन पर एक साथ ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ रहा है। खालसा कालोनी की बिजली सप्लाई बहादराबाद फीडर से जुड़ी हुई है जबकि सिद्धार्थ एनक्लेव की सप्लाई सिडकुल से जुड़ी हुई है। सिद्धार्थ एनक्लेव निवासी विकास त्यागी, मनीष कुमार, शुभम, संजय पुंडीर, मोहित सिंह, अनुराग अवस्थी ने बताया कि उनके यहां के ज्यादातर लोग सिडकुल की फैक्ट्रियों में काम करते हैं। ऐसे में दो महीने का बिल एक साथ आने से आर्थिक बोझ बढ़ता है। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चौधरी ने बताया कि लोग एक माह पर ही बिजली बिल का बिल जमा कराना चाहते हैं तो कोई आपत्ति नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।