Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsResidents Demand Completion of Incomplete Construction Work in Shivalik Nagar

नवोदयनगर में अधूरे कार्यों को किया जाए पूरा

हरिद्वार,संवाददाता। शिवालिक नगर पालिका के नवोदय नगर वार्ड एक क्षेत्र के वृंदावन कुंज में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर अधू

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 11 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

शिवालिक नगर पालिका के नवोदय नगर वार्ड एक क्षेत्र के वृंदावन कुंज में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि वृंदावन कुंज गली नंबर 9 एवं 10 का आरसीसी सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया है। सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है, नालियों में विधिवत प्लास्टर भी नहीं किया गया है। दोनों गलियों की नालियों के गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है एवं खाली प्लॉटों में जमा हो रहा है। गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते परेशान क्षेत्रवासियों ने शिवालिक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग भी की है। पत्र देने वालों में सुरेन्द्र त्यागी, रवि गुप्ता, अमित शर्मा, दीपक चौहान, जयकिशन न्यूली, हरीश शर्मा, योगेन्द्र चौधरी, संजीव झा, संतोष रावत, सुनील नैनवाल, कुंवर गीतांश, महेंद्र रावत, नेहा शर्मा, ज्योति वालिया, पूनम चौहान, कविता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें