Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारRental Verification Drive in Jwalapur 305 People Verified 1 20 Lakh Fine Imposed

सत्यापन अभियान चलाया, 4.25 लाख का जुर्माना लगाया

ज्वालापुर में सत्यापन अभियान के दौरान 305 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 12 मकान मालिकों पर 1.20 लाख का जुर्माना लगाया गया। संदिग्ध पाए गए 41 लोगों पर 81 पुलिस ऐक्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 6 Oct 2024 05:02 PM
share Share

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि हरिलोक, सराय के आसपास, मोहल्ला कड़च्छ, डोंगरीला बस्ती, आंबेडकर नगर, रानीपुर मोड़, गोविंदपुरी, विवेक विहार, राजीव नगर, मोहल्ला कस्साबान में अभियान चलाकर 305 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 12 मकान मालिकों का 10-10 हजार का कोर्ट का चालान कर 1.20 लाख के जुर्माने की कार्रवाई की गई। संदिग्ध पाए गए 41 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर 10,500 का जुर्माना वसूला गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बिट्ठल विहार कॉलोनी और आसपास के इलाकों में अभियान चलाकर चालीस लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर और बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले तीन मकान मालिकों पांच-पांच हजार का नगद चालान कर कुल पंद्रह हजार का जुर्माना वसूला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें