Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारRed Army Wins All India Invitational Basketball Tournament Defeating Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा को हराकर रेड आर्मी बनी चैंपियन

मां गंगा ऑल इंडिया इंविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में रेड आर्मी ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 80-58 से हराकर ट्रॉफी और 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। बैंक ऑफ बड़ौदा को 50 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। शहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 20 Oct 2024 06:09 PM
share Share

मां गंगा ऑल इंडिया इंविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार रेड आर्मी की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम को 80-58 के स्कोर से हराकर ट्रॉफी और एक लाख का नकद पुरस्कार जीता। बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम दूसरे नंबर पर रही। टीम को नकद 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने विजेता टीम को पुरस्कार और नगद धनराशि प्रदान की। रविवार को डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित चार दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी (निरंजनी) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि डॉ. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह मानसिक विकास और अनुशासन सिखाने का भी एक माध्यम है। खेलों से युवा पीढ़ी को आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है। डॉ. अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रेरित किया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और खेलों बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सचिव संजय चौहान, सुधीर मेहता, हरेंद्र सिंह, मनदीप ग्रेवाल, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें