Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारRain Benefits Farmers in Pathri Area Boosts Rice Crop Growth

पथरी क्षेत्र में धान की फसलों के लिए जीवनदायिनी बनी बारिश

पथरी क्षेत्र के गांव में किसानों को बारिश से बड़ा फायदा पहुंचा है। धान की फसल के लिए बारिश जीवनदायिनी साबित होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 12 Sep 2024 06:02 PM
share Share

पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गांव में किसानों को बारिश से फायदा पहुंचा है। धान की फसल के लिए बारिश जीवनदायिनी साबित होगी। घिससुपुरा, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर आदि गांवों में धान की फसले लगाई गई हैं। किसान राम नरेश, बबलू, विजय सैनी, गालिब हसन, रमेश कुमार, नितीन चौहान, राहुल सैनी, पुरषोत्तम सैनी ने बताया पिछले एक सप्ताह से धान की फसलों के लिए खेतों में सिंचाई की जरूरत थी। लेकिन बारिश नहीं होने के चलते खेतों में तरावट की कमी होने लगी थी। गुरुवार से रुक रुक कर हुई बारिश किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। बारिश ने सभी खेतों में तरावट पैदा करेगी। इसके चलते धान की फसल को काफी फायदा पहुंचेगा। कृषि विशेषज्ञ राजा राम साहेब ने बताया कि इस समय बारिश से सबसे बड़ा फायदा किसानों को पहुंचा है। यह बारिश धान की फसल के लिय बेहतर काम करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें