बारिश और सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

हरिद्वार में बारिश से कई जगह कीचड़ और हल्के जलभराव के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के बाद दिन भर ठंडी हवाएं चलती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 7 Jan 2021 11:51 PM
share Share

हरिद्वार में बारिश से कई जगह कीचड़ और हल्के जलभराव के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के बाद दिन भर ठंडी हवाएं चलती रहीं।

बुधवार को अधिकतम तापमान 23.5 और न्यूनतम 9.0 सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश 8.4 एमएम रिकॉर्ड की गई। सुबह कुछ देर तक रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद धूप निकलने पर बादल छंट गए। लेकिन तेज सर्द हवाएं चलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी रहीं। बारिश के कारण जहां ऋषिकुल के पास कई स्थानों पर हल्का जलभराव हुआ, वहीं कनखल में चौक बाजार में भूमिगत कार्यों के लिए हुई खुदाई के कारण कीचड़ हो गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गड्ढों में जगह-जगह पानी भरने से भी दिक्कतें हुई। वहीं ठंड के चलते ज्वालापुर और कनखल समेत कई इलाकों में रहने वाली रौनक भी कम रही। शहर के मुख्य चौराहे चंद्राचार्य चौक और पुराना रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक आदि पर भी सन्नाटा पसरा रहा। शाम को ठंड से बचने के लिए जगह-जगह लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए। वहीं रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी यात्रियों की संख्या कम दिखाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें