Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsRailway officials took stock of construction works

रेलवे अधिकारियों ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मेले के दौरान यात्रियों के आने-जाने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 28 Oct 2020 05:50 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मेले के दौरान यात्रियों के आने-जाने वाले स्थानों को लेकर भी व्यवस्था परखी। झंडा ग्राउंड में बनने वाले टिकट काउंटर आदि के कार्य को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।

बुधवार को मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ और प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित झंडा ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां भूमि समतल कर लगाई जा रही टाइलों के कार्यों को परखा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्य के संबंध में निर्देशित किया। इसके अलावा कुंभ मेले के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों तक पहुंचने और वहां से आने के लिए किस तरह से व्यवस्था बने इसका भी जायजा लिया। झंडा ग्राउंड में बनने वाली टिकट काउंटर को लेकर भी अधिकारियों ने जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें