चंद घंटों में चोरी की गुत्थी सुलझाई, चोर दबोचा, जेवरात बरामद
कनखल पुलिस ने चंद घंटों में एक घर में हुई चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को दबोचा है, जिसके कब्जे से चोरी किए गए 4.50 लाख के जेवरात ब
कनखल पुलिस ने चंद घंटों में चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी के 4.50 लाख के जेवरात बरामद किए। आरोपी एक पार्षद का भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि नरेंद्र कुमार पुत्र स्व. सुंदर लाल निवासी मोहल्ला सगरावाला पीठ बाजार जगजीतपुर ने सूचना दी थी कि दो मार्च की रात को उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप लगाया कि घर से लाखों रुपये के सोने और चांदी जेवर चोरी कर लिए गए। बताया कि मकान स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया कि सीसीटीवी में एक संदिग्ध का चेहरा कैद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।