मनोवैज्ञानिक ने छात्राओं को लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके बताये
हरिद्वार, संवाददाता।मनोवैज्ञानिक ने छात्राओं को लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके बतायेमनोवैज्ञानिक ने छात्राओं को लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके बतायेमनोवैज

मनोवैज्ञानिक संध्या जैन तथा रैना ने छात्राओं को लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके बताए। बताया कि सफलता प्राप्त करना एकदो दिन का काम नहीं है। इसे पूरी लगन और जतन के साथ उचित वक्त देकर ही हासिल किया जा सकता है। कहा कि कामयाबी का मतलब महज अच्छी नौकरी पाना या अच्छी कमाई करना ही नहीं अपितु कामयाबी की परिभाषा परिस्थिति के अनुसार बदलती रहती है। दोनों अतिथि व्याख्याता गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल में लक्ष्य निर्धारण और प्राथमिकता तय कैसे करें विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि कामयाबी की जरूरत जन्दगी के हर उस मोड़ पर पड़ती है, जब आपके दिल में कुछ पाने की इच्छा जगती है। सभी तरह की कामयाबी हासिल करने के लिए एक रणनीति के तहत चलना पड़ता है। जिसे हम स्मार्ट गोल कहते हैं। उसी के तहत हम अपने लक्ष्य को अच्छे से जान पाते हैं और उसे हासिल कर पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।