चंडीघाट पर खनन रोकने को लेकर मजिस्ट्रेट कार्यालय हंगामा
चंडीघाट, बैरागी कैंप में खनन को लेकर मातृ सदन की ओर से खनन रोकने की चेतावनी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। मातृसदन के
चंडीघाट और बैरागी कैंप में मातृसदन की ओर से खनन रोकने की चेतावनी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। मातृसदन के साथ ही सुराज सेवादल और किसान नेताओं ने हंगामा काटा। दो घंटे से अधिक बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला। मातृसदन की ओर से इसे अवैध बताकर खनन रोकने को कहा गया जबकि प्रशासन ने बैठक में बताया कि शासन की अनुमति पर ड्रेजिंग नीति के तहत खनन कराया जा रहा है। पिछले दो दिनों से चंडी घाट और बैरागी कैंप के पास खनन शुरू किया गया है। इस पर मातृसदन की ओर से आपत्ति जताई गई है। मातृसदन की ओर से प्रधानमंत्री को भी शिकायत भेजी गई है। मातसृदन का आरोप है कि जब गंगा में खनन बंद है तो किस नियम के तहत खनन किया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को मातृसदन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।