Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsProtests Erupt at City Magistrate Office Over Mining Controversy in Chandigarh

चंडीघाट पर खनन रोकने को लेकर मजिस्ट्रेट कार्यालय हंगामा

चंडीघाट, बैरागी कैंप में खनन को लेकर मातृ सदन की ओर से खनन रोकने की चेतावनी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। मातृसदन के

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 6 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

चंडीघाट और बैरागी कैंप में मातृसदन की ओर से खनन रोकने की चेतावनी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। मातृसदन के साथ ही सुराज सेवादल और किसान नेताओं ने हंगामा काटा। दो घंटे से अधिक बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला। मातृसदन की ओर से इसे अवैध बताकर खनन रोकने को कहा गया जबकि प्रशासन ने बैठक में बताया कि शासन की अनुमति पर ड्रेजिंग नीति के तहत खनन कराया जा रहा है। पिछले दो दिनों से चंडी घाट और बैरागी कैंप के पास खनन शुरू किया गया है। इस पर मातृसदन की ओर से आपत्ति जताई गई है। मातृसदन की ओर से प्रधानमंत्री को भी शिकायत भेजी गई है। मातसृदन का आरोप है कि जब गंगा में खनन बंद है तो किस नियम के तहत खनन किया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को मातृसदन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें