Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारProtest Against New Pension Scheme in Haridwar Demand for Old Pension Restoration

पेंशन योजना का शिक्षकों ने किया विरोध

हरिद्वार, संवाददाता। पेंशन योजना का शिक्षकों ने किया विरोध पेंशन योजना का शिक्षकों ने किया विरोध पेंशन योजना का शिक्षकों ने किया विरोध पेंशन योजना का

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 1 Oct 2024 06:15 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से नई पेंशन स्कीम लागू करने का विरोध कर काली पट्टी बांधी। कई विद्यालयों और कार्यालयों में अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर पेंशन योजना का विरोध दर्ज कराया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। रोशनाबाद में आयोजित एक बैठक में बोलते हुए मोर्चा के जिला संयोजक मांगेराम मौर्य और शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि एनपीएस और अब बदलाव करके की गई यूपीएस योजना हमारे लिए छलावा है।

जिलाध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि नई पेंशन स्कीम का नाम बदलकर यूपीएस करने से काम चलने वाला नहीं है, यह योजना कर्मचारियों के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। इस मौके पवन राणा, मुकेश कुमार, सुबोध चौधरी, आलोक द्विवेदी, प्रीति जोशी, प्रदीप कुकरेती, शमा प्रवीण, वाजिब अली, सुनीता देवी, अल्पना मेहता, रीना देवी, प्रीति सैनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें