आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए
हरिद्वार के भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना सभा हुई। स्वामी ऋषिश्वरानंद ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की निंदा की और आतंकवादियों को सजा...

हरिद्वार,संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भूपतवाला के श्री चेतन ज्योति आश्रम में प्रार्थना सभा हुई। आश्रम के स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाया जाना जरूरी है। पूर्व राज्यमंत्री सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि भारत में आतंक फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशों को कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी ताकत से आतंकवाद के जनक पाकिस्तान का सिर कुचल देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।